सूरतगढ़ निवासी एक युवती के दवाई लेने जाने और वापस घर नहीं लौटने का मामला सामने आया है। इसे लेकर युवती के भाई ने सिटी थाना में गुमशुदगी दर्ज करवाई है। पुलिस से शनिवार रात इस संबंध में जानकारी मिली। बताया कि मामले को लेकर 27 वर्षीय युवक ने रिपोर्ट दी है। जिसमें उल्लेख किया है कि 7 दिसंबर को उसकी 23 वर्षीय बहिन हॉस्पिटल से दवाई लेने गई थी, जो वापस घर नहीं लौटी।