तिरोड़ी: तहसीलदार ने पटाखा बाजार का निरीक्षण किया, मानकों का पालन करने के निर्देश दिए
दीपावली पर्व को ध्यान में रखते हुए मायॅल नगरी तिरोड़ी के दुर्गा ग्रांउड में लगे फटाखा बाजार का तिरोड़ी तहसीलदार गीता राहंगडाले ने औचक निरीक्षण किया। पटाखा दुकानों में सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के लिये उन्होंने लाइसेंस, भंडारण, अग्नि सुरक्षा उपकरणों और विक्रय प्रक्रिया की जांच की। दुकानदारों को सुरक्षा मानकों का पालन करने की हिदायत दी।