सतबरवा: मुरमा मलय डैम स्पीलवे के पास सरना क्लब फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य आगाज़, पोंची ने उद्घाटन मैच चार गोल से जीता
मुरमा मलय डैम स्पीलवे के पास सरना क्लब फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य आगाज़ , उद्घाटन मैच पोंची ने चार गोल से जीता । मुरमा मलय डैम स्पीलवे के पास सोमवार को 3 बजे सरना क्लब की ओर से फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन ब किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन सतबरवा जिला परिषद सदस्य सुधा कुमारी ने फीता काटकर किया।