दमोह शहर के राधिका पैलेस गार्डन में शनिवार को बुंदेलखंड फिल्म फेस्टिवल एवं फिल्म पर्यटन समागम का भव्य शुभारंभ हुआ। दो दिवसीय आयोजन 10 व 11 जनवरी तक संस्कृति एवं पर्यटन विभाग के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रम में राज्यमंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी, कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर सहित जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। अभिनेता मुकेश तिवारी और निर्देशक विनोद तिवारी शामिल हुए।