भूइंहारी पारा में भालू का आतंक, सात मवेशी और एक कुत्ता घायल, ग्रामीण दहशत में
घाघरा के आश्रित ग्राम भूइंहारी पारा में सोमवार को भालू ने हमला कर सात मवेशियों और एक पालतू कुत्ते को घायल कर दिया, जिससे गांव में दहशत फैल गई। हमले के बाद ग्रामीण घरों में दुबके रहे। घटना की जानकारी पर पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने अपनी प्रतिनिधि टीम को मौके पर भेजा, जिन्होंने वन विभाग को स्थिति से अवगत कराया। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने मौके पर ....