महावन: कस्बा फरह ब्लॉक के गांव कुरकुडा का मार्ग 4 महीने बाद सुचारू रूप से चालू हुआ, प्रधान ने कराया काम
फरह ब्लॉक के अंतर्गत आने वाला गांव कुरकुंडा आखिरकार लंबे इंतजार के बाद राहत की सांस ले सका है गांव का मुख्य मार्ग जो बीते 4 महीने से जलभराव के कारण बंद पड़ा था अब ग्रामीणों के प्रयास और प्रधान की पहल से सुचारू हो गया है जिसमें 5 फीट तक पानी भरा हुआ था मार्ग सुचारू होने पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और प्रधान का आभार जताया।