रफीगंज: रफीगंज के बलार पंचायत के साहू कार्मा गांव में संध्या चौपाल का आयोजन किया गया
रफीगंज के बलार पंचायत के साहूकार्मा गांव में बुधवार की संध्या करीब 6:00 बजे के आसपास संध्या चौपाल का आयोजन बॉलर पंचायत के स्वच्छता पर्यवेक्षक बिना कुमारी के देखरेख में की गई। घर से निकलने वाले कचडा़ को अलग-अलग डस्टबिन में रखने का निर्देश दिया गया तथा अन्य जानकारियां उपस्थित जीविका दीदी तथा ग्रामीणों को दी गई।