हमीरपुर: गुरदाहा के रपटा से नदी में गिरी बाइक को कड़ी मशक्कत से निकाला गया
हमीरपुर मौदहा कोतवाली के गांव गुरदाहा में रपटा सेअनियंत्रित हो कर नदी में गिरी बाइक को कड़ी मशक्कत से निकाली जा सकी बाइक सवार किसी तरह से अपनी जान बचा सके थे ग्रामीणों ने रपटा को सुरक्षात्मक बनाने की मांग की है ताकि ऐसी दुर्घटनाओं से बचाओ हो सके यह जानकारी रविवार को 3 बजे मिली