गोह: गोह के राजद नेता को फेसबुक पोस्ट पड़ा महंगा, एक व्यक्ति ने फोन पर दी धमकी, हमले तक की दी धमकी
Goh, Aurangabad | Oct 31, 2025 गोह के राजद नेता सह जिप प्रतिनिधि श्याम सुंदर को फेसबुक पोस्ट करना महंगा पड़ गया। एक व्यक्ति ने उन्हें दूरभाष पर अश्लील बाते करते हुए उनके वाहन पर ईंट पत्थर से हमले तक कि धमकी दे डाली। पूरा मामला राजद नेता सह जिप प्रतिनिधि श्याम सुंदर के सोशल साइट्स पर फेसबुक से जुड़ा हुआ है। जानकारी के अनुसार 20 अक्टूबर को राजद नेता ने एक फेसबुक पोस्ट किया था।