गोविंदगढ़: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर ट्रक से टकराया कैंटर, ड्राइवर की मौत, जयपुर से दिल्ली लहसुन सप्लाई करने जा रहा था
गोविन्दगढ़ थाना क्षेत्र में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे लहसुन से भरा कैंटर एक खड़े ट्रक से टकरा गया। इस हादसे में कैंटर के ड्राइवर की मौत हो गई। घटना सुबह करीब 8 बजे की है। थानाधिकारी बने सिंह मीणा ने बताया- मृतक की पहचान मेरठ निवासी हैदर खान (पुत्र लियाकत अली) के रूप में हुई है। हैदर अपने कैंटर में लहसुन लेकर जयपुर से दिल्ली जा रहे थे।