शिवसेना जिला प्रमुख गणेश भावसार में गंभीर आरोप लगाकरबेसमेंट की कार्रवाई 2024 में हुई थी उसके बाद शहर में धड़ल्ले से नए बेसमेंट बनाए गए 2025 दिसंबर तक अनेक स्थानों पर नए बेसमेंट बनकर संचालित हो रहे हैं निगम की कार्य शैली संदेह की दायरे में आ गई है अब कलेक्टर की नजर ऐसे मामलों में तो है ही साथ ही यातायात विभाग भी लगातार इस तरह के मामलों पर निगम से पत्र व्यवहार भी लगातार करती रहती है क्योंकि ट्रैफिक रोड पर लगता है तो सबसे ज्यादा यातायात विभाग को ही टारगेट किया जाता है जबकि निगम की बिल्डिंग परमिशन के अनुसार कार्य नहीं हो रहा है