अक्टूबर-नवंबर में हुई असमय बारिश ने रसड़ा विधानसभा क्षेत्र के किसानों की कमर तोड़ दी है। धान व सब्जियों की खड़ी फसलें तबाह हो गईं, जिससे किसान भारी आर्थिक संकट में फंस गए हैं। इसको लेकर ग्राम कीमन निवासी नलिनेश कुमार सिंह उर्फ कर्नल साहब ने शनिवार को 2 बजे रसड़ा एसडीएम रवि कुमार को पत्र सौंपकर प्रभावित किसानों को तत्काल राहत राशि देने की मांग की है।