चक्की: चक्की में मुख्य पथ से गांव तक सड़क और नाली निर्माण नहीं होने से लोग आक्रोशित, वोट नहीं देने की दी चेतावनी #jansamasya
Chakki, Buxar | Aug 23, 2025 चक्की में मुख्य पथ से गांव तक सड़क और नाली निर्माण नहीं होने से लोग आक्रोशित है। स्थानीय लोगों ने शनिवार की सुबह 10 बजे कहा कि 10 साल तक हमने विधायक को देखा लेकिन न ही सड़क बनी ना नाली। इस बार हम सभी ने फैसला लिया है कि अगर नाली और सड़क निर्माण नहीं होगा तो हमलोग वोट नहीं करेंगे।