शुजालपुर: राजस्थान से दुष्कर्म के ₹10,000 के इनामी आरोपी को शाजापुर एवं शुजालपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
शाजापुर पुलिस ने दुष्कर्म के ₹10,000 के ईनामी आरोपी भगवान सिंह पिता सूरजमल, निवासी सोनी, को राजस्थान के पुष्कर थाना क्षेत्र पादूकला से गिरफ्तार किया। आरोपी *अपराध क्रमांक 108/2024* में नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में फरार था। इस पर *धारा 363, 366, 376(3), 376(2)(एन), 506, 34 भादवि एवं 4, 5(एल)/6 पॉक्सो एक्ट* के तहत प्रकरण दर्ज था।