कटोरिया: कटोरिया बीआरसी से साक्षमता उत्तीर्ण नियोजित शिक्षकों को मिला औपबंधिक नियुक्ति पत्र, योगदान तिथि से मिलेगा लाभ
Katoria, Banka | Nov 20, 2024 कटोरिया प्रखंड के उत्तीर्ण 413 नियोजित शिक्षकों को बुधवार को औपबंधिक नियुक्ति पत्र निर्गत किया गया साक्षमता पास सभी शिक्षक और विशिष्ट शिक्षक बन गए विद्यालय में योगदान तिथि से विशिष्ट शिक्षक का लाभ मिलेगा।