सिरोही: जणवा चौधरी समाज ने खनन विरोध को दिया समर्थन, सिरोही में 28 जनवरी के महाआंदोलन में दिखाई एकजुटता
Sirohi, Sirohi | Jan 11, 2026 सिरोही में प्रस्तावित कमलेश मेटाकास्ट प्राइवेट लिमिटेड की खनन परियोजना के विरोध में जनआक्रोश बढ़ रहा है। इसी कड़ी में, रविवार को जणवा चौधरी समाज विकास सेवा समिति, आबू परगना भीमाना ने ग्राम भीमाना के पाटलेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में एक बैठक आयोजित की। इस महत्वपूर्ण आम सभा बैठक में समाज के पंच-पटेल, वरिष्ठजन और बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।