जगदलपुर: पुराने विवाद के चलते बंडा में अपने चचेरे भाई पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को बोधघाट पुलिस ने किया गिरफ्तार
थाना बोधघाट में प्रार्थीया प्रिया बघेल निवासी संजय गाँधी वार्ड ने थाना बोधघाट मे रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके चाचा ससुर का लड़का बलराज बघेल विगत 21 सितंबर को ज़मीन विवाद को लेकर उसके पति किशन बघेल के सिर में धारदार हथियार बंडा ) से जानलेवा हमला किया है, जिससे किशन बघेल के सिर में गंभीर चोट आया और वह बेहोश हो गया।