हमीरपुर: मुस्करा के उपहरका में भूमि विवाद में लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी से हुए लहूलुहान
हमीरपुर के मुस्करा के उपहरका गांव में भूमि को ले कर विवाद के बाद दोनों पक्षों में लाठी डंडे कुल्हाड़ी चले संघर्ष में दोनों पक्ष घायल हो गए सभी घायलों को सीएचसी मुस्करा में उपचार किया गया इनमें से गंभीर रूप से जख्मी एक को सदर अस्पताल रेफर किया गया यह जानकारी सोमवार को 12 बजे मिली