स्वयं भाजपा के नगर अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राजपूत ने संभाली दौसा नगर के दीपावली के अवसर पर साफ सफाई की कमान, नगर अध्यक्ष ने बताया कि हाल ही में नगर परिषद दौसा द्वारा 25 नई गाड़ियां दौसा नगर को आवंटित की गई है जिनकी अभी रोड मैपिंग चल रही है और बाकी है इस कारण में स्वयं ही नगर परिषद की गाड़ियां लेकर निकल पड़ा ताकि मैं खुद उनके ड्राइवर को बता सकूं कि मेरे नगर की सीमाएं कहां-कहां होकर और मुख्य रूप से कहां-कहां कचरा एकत्रित होना चाहिए जिस कारण मेरा नगर दिवाली जैसे शुभ अवसर पर स्वच्छ रहे और मेरे नगर को राजस्थान के अंदर साफ सफाई पर नंबर वन लाने का में प्रयास कर रहा हूं