तिलहर: निगोही रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग को 16 जनवरी तक के लिए बंद किया गया, रेलवे ट्रैक पर शुरू हुआ कार्य
दरअसल तिलहर के निगोही रोड पर स्थित यह रेलवे क्रॉसिंग एक सप्ताह के लिए बंद की गई है। यहां रेलवे ट्रैक पर बीसीएम मशीन से डीपस्क्रीनिंग का कार्य डीएन लाइन पर किया जा रहा है। सहायक मंडल अभियंता, उत्तर रेलवे शाहजहांपुर, अरुण कुमार सक्सेना ने एक पत्र जारी कर बताया कि निगोही रोड स्थित रेलवे फाटक संख्या 10 जनवरी से 16 जनवरी तक, कुल सात दिनों के लिए बंद रहेगी।