घुमारवीं: प्राथमिक शिक्षकों ने नई क्लस्टर प्रणाली के खिलाफ निकाली रोष रैली
हि प्र शिक्षा विभाग द्वारा 23 सितंबर2025 को जारी नई क्लस्टर प्रणाली संबंधी अधिसूचना के विरोध में रविवार को प्राथमिक शिक्षकों ने शिक्षा खंड घुमारवीं में जोरदार प्रदर्शन किया। यह रोष रैली राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ, शिक्षा खंड घुमारवीं जिला बिलासपुर की खंड कार्यकारिणी के नेतृत्व में आयोजित की गई। अध्यक्ष होशियार सिंह ठाकुर और नरेश राणा की अध्यक्षता में ।