हटा: हटा के गांधी वार्ड स्थित घर में खाना बनाते समय सिलेंडर में लगी आग, बड़ा हादसा टला
Hatta, Damoh | Feb 15, 2025 हटा नगर के गांधी वार्ड में एक घर की रसोई घर मे रखे गैस सिलेंडर में आग लग गई,परिवार वालो की सक्रियता से समय रहते आग पर काबू पाकर हादसे को टाला गया,बताया जा रहा घर मे खाना बनाते समय सिलेंडर में आग लग गई आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई लेकिन दमकल वाहन नही पँहुचा इसी बीच घर में मौजूद लोगों ने पानी डालकर आग को स्थिति में किया इस तरह बड़ा हादसा टला,