सिमरिया विधायक उज्जवल दास शनिवार को शाम 7:00 बजे लावालौंग प्रखंड के लमटा पंचायत अंतर्गत शिवराजपुर गांव पहुंचे जहां पर गांव के ग्रामीणों ने उनका स्वागत अभिनंदन किया इस दौरान विधायक ने गांव के मुख्य चौक में लगाए गए है मस्त लाइट का विधिवत तरीके से फीता काटकर और नारियल फोड़ कर उद्घाटन किया इस दौरान विधायक ने बताया कि यह है मस्त लाइट चौक चौराहा पर आने वाले आम राह