बीकापुर: सर्प दंश से जिला पंचायत सदस्य हरिश्चंद्र निषाद की 56 वर्षीय मामी की हुई मौत, कल होगा पोस्टमार्टम
घटना तारुन थाना क्षेत्र अंतर्गत गयासपुर चौकी के सोनेडाड़ गांव की है, जहां 56 वर्षीय महिला की सर्प पर दंश से मौत हो गई है, बुधवार की शाम जिला पंचायत सदस्य हरिश्चंद्र निषाद ने बताया कि आज बुधवार की दोपहर 1:30 के आसपास उनकी मामी केशपति पत्नी मुरली निषाद धान की कटाई करने के लिए उनके मौसेरे भाई राजदेव के साथ गई थी, जहा सर्प ने काट लिया, इलाज के दौरान मौत हो गई।