कुढ़नी: कुढ़नी में बिजली की चपेट में आने से झुलसे मां-बेटे से मिलने पहुंचे जनसुराज नेता
कुढनी प्रखंड अंतर्गत शुक्रवार करीब शाम 5:00 बजे बंगरा बंशीधर पंचायत के बंगरा हरदास गांव में बिजली का चपेट में आने से मां बेटे झुलस गए वहीं पिड़ित परिवार से मिलने जनसुराज नेता सुशील कुमार पहुंचे वहीं उपस्थित सुरेश माझी, संतोष मांझी, राकेश माझी, प्रशांत कुमार, सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।