आमला तहसील में 21 दिसम्बर कों 8 बजे करीब मोवाड जोड़ पर एक बाइक पुलिया के नीचे गिर गई हैं। जिसमे बाइक सवार दो लोग घायल हो गए. ग्रामीणों की सुचना पर 112 गाडी मौके पर पहुंची हैं.और घायलों कों आमला अस्पताल पहुंचाया हैं. ग्रामीणों ने बताया कि मोवाड जोड़ पर कृष्णा भलावी और अलकेश भलावी अपनी बाइक से पुलिया के नीचे गिर गए हैं. हादसे में दोनो लोग घायल हो गए हैं।