टिकारी स्थित राज इंटर स्कूल में बीते दिनों हुए बैठक की शिकायत राजनीतिक दल के प्रखंड अध्यक्षों द्वारा DM से की गई। जिस पर DM ने जांच का आदेश जारी किया है। जिसको लेकर SDM ने जांच दल का गठन किया है, जिसमें कार्य पालक दंडाधिकारी, BDO व BEO को शामिल है। जांच दल को सप्ताह भर में रिपोर्ट देनी है। बैठक में MLA पर राजनीतिक विचार धारा के प्रचार का आरोप लगाया गया है।