कासगंज: कासगंज जिले में 167 की जगह 142 आयुष्मान आरोग्य मंदिर संचालित हैं, सीएमओ राजीव अग्रवाल ने दी जानकारी
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मरीजों की बेहतर सुविधा के लिए गांव-गांव में आयुष्मान आरोग्य मंदिर का शुभारंभ किया गया। वही कासगंज जिले के सीएमओ राजीव अग्रवाल ने बताया कि जनपद में 167 आरोग्य मंदिर बनाए जाने थे। लेकिन 25 CHO की कमी के कारण 142 आरोग्य मंदिर चल रहे हैं। जिसमें चिकित्सकों की तैनाती है, व दवाइयां भरपूर मात्रा में है। जानकारी शनिवार रात 8 बजे मिली है।