मिर्ज़ापुर: चिल्ह थाना क्षेत्र के मिश्रधाप स्थित पेट्रोल पंप पर रंगदारी मांगने और तोड़फोड़ के मामले में प्रधान समेत 4 पर मुकदमा दर्ज
चिल्ह थाना क्षेत्र के मिश्रधाप स्थित पेट्रोल पंप पर रंगदारी मांगने, तोड़फोड़ करने, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के मामले में पेट्रोल पंप संचालक तीर्थराज सिंह की तहरीर पर चिल्ह कोतवाली में सोमवार को प्रधान समेत चार लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि जल्द ही चारों लोगों पर पकड़ लिया जाएगा।