उमरेठ: रिधोरा में बहन के ससुर ने युवक के पेट में मारा चाकू, विवाद के बाद बहन को लेने गया था युवक
उमरेठ के रिधोरा में गुरुवार रात युवक के पेट में चाकू से हमला किया गया। गंभीर अवस्था में युवक को अस्पताल लाकर छिंदवाडा रिफर किया गया। युवक दीपक टांडेकर अपनी बहन के घर उसे लेने आया था। बहन के ससुर ने उसके पेट में चाकू से हमला कर दिया। गुरुवार को पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया। यहां से उसे 5 बजे जेल भेज दिया गया।