तिलहर: निगोही थाना क्षेत्र के सड़ा खास गांव में चोरों ने घर में बोला धावा, सोने-चांदी के आभूषण और नकदी लेकर हुए फरार
बीती रात निगोही थाना क्षेत्र के संडा खास गांव में चोरों ने एक घर को निशाना बनाया और चोरी करके फरार हो गए घर के सभी सदस्य दावत में गए हुए थे। चोर रात करीब 8 बजे घर के मैंन दरवाजे से घर में घुसे और घर में से 3 जोड़ी पायल एक चेन एक जोड़ी झुमकी और 27500 रुपए नगद और एक गैस सिलेंडर भी अपने साथ चुरा ले गए फिलहाल मकान स्वामी मुनेंद्र अवस्थी ने पुलिस को सूचना दी।