आरोन: महमूदगंज में नाली किनारे भ्रूण मिलने से सनसनी, पुलिस जांच जारी
Aron, Guna | Dec 19, 2025 आरोन नगर में आरोन थाना के बस स्टैंड के पीछे महमूदगंज में सड़क पर नाली किनारे 19 दिसंबर को भ्रूण पड़ा हुआ मिला। क्षेत्र में सनसनी फैल गई, सूचना पर पुलिस की टीम पहुंची मौका मुआयना किया। भ्रूण को कब्जे में लिया है। थाना प्रभारी ने कहा, भ्रूण पूर्ण विकसित नहीं था, जांच जारी है, किसके द्वारा किन परिस्थितियों में फेंका गया, गंभीरता से जांच कर कार्यवाही की जाएगी।