सेवराई: सरजू पांडे पार्क में कांग्रेस नेताओं ने किया प्रदर्शन, बारिश से किसानों के हुए नुकसान पर मुआवजा की की मांग
गाजीपुर के सरजू पांडे पार्क में कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को प्रदर्शन किया और पत्रक सौंपा,गाज़ीपुर में लगातार हुई बेमौसम बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। खेतों में खड़ी धान, आलू, तिलहन और हरी सब्ज़ियों की फसलें पूरी तरह चौपट हो चुकी हैं, जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। किसानों की यह तबाही किसी प्राकृतिक आपदा से कम नहीं।