टेहरोली: ढुरबई के सिंगर को बुंदेली गायन में मिला द्वितीय पुरस्कार, क्षेत्र में खुशी का माहौल
गौरव कुशवाहा जब बुंदेलखंड के सबसे बड़े मंच ऑडिटोरियम उरई में रग रग बुंदेली कार्यक्रम में पूरे बुंदेलखंड के प्रमुख स्थान का 1 मिनट में गीत के माध्यम से प्रस्तुति दी | जिसमें आज मंगलवार को रात्रि 8 बजे बजे लौटे सिंगर ने बताया की उन्हें प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान मिला और बुंदेलखंड राइजिंग अवार्ड प्रमाण पत्र शील्ड एवं 15000 की राशि देकर किया सम्मानित |