हनुमानगढ़: जिले के खुईया में युवक को अवैध देशी पिस्तौल व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया, आरोपी बड़ी वारदात की फिराक में था
हनुमानगढ़ जिले के खुईया में पुलिस ने अवैध देशी पिस्तौल व जिंदा कारतूस सहित एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ थाना में आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। दरअसल यह कार्रवाई हनुमानगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक हरिशंकर के निर्देशन में चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई है।