मुरैना नगर: मुरैना: CRPF जवान के घर चोरी, मीडिया के दबाव में जागी पुलिस, FIR दर्ज
मुरैना में सीआरपीएफ जवान ओमप्रकाश जाटव के घर चोरी का मामला सुर्खियों में है।जवान के ग्वालियर जाने के दौरान तीन नकाबपोश चोरों ने श्याम विहार कॉलोनी स्थित घर में धावा बोलकर लाखों के गहने और तीस हजार रुपये चोरी कर लिए।पुलिस ने पहले शिकायत नहीं सुनी,पर मीडिया में खबर प्रकाशित होने के दबाव के बाद FIR दर्ज की।घटना CCTV में कैद हुई थी,CSP ने FIR होने की जानकारी दी।