जमुनहा: रत्नापुर बाजार से एक अभियुक्त को 216 पुड़िया, 1.202 किलोग्राम अवैध गांजा और कीपैड मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार
सोनवा पुलिस नें रतनापुर बाजार रत्नेश्वर महादेव मंदिर के बगल टीन शेड के नीचे बैठे अभियुक्त नीबूं बाबा उर्फ राम समुझ गिरी निवासी रतनापुर को पकड़कर 216 पुड़िया (कुल 1.202 किलोग्राम) अवैध गांजा, 01 कीपैड मोबाइल फोन, 4220 रूपये नकदी बरामद किया।आरोपी के अनुसार दो लोग उसे गांजा बेचने के लिए उपलब्ध कराते थे,गिरफ्तारी मंगलवार हुई पुलिस ने प्रेसनोट आज जारी किया।