सतना। शहर में चर्चित ‘थप्पड़कांड’ मामले ने शनिवार को तूल पकड़ लिया। सेमरिया चौक पर रन फॉर यूनिटी के दौरान सांसद गणेश सिंह द्वारा नगर निगम के मस्टर कर्मचारी क्रेन ऑपरेटर गणेश कुशवाहा को थप्पड़ मारने की घटना के विरोध में शनिवार को कांग्रेस ने मोर्चा खोला।सांसद के विरुद्ध FIR करने कोलगवां थाने में सौपा गया आवेदन।