पड़वा थाना क्षेत्र में तीन दिनों से लापता दो वर्षीय बच्चे का शव रविवार सुबह करीब 10 बजे उसके घर के पीछे स्थित कुएं से बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान पड़वा निवासी प्रमोद कुमार मेहता के इकलौते पुत्र अंकुश राज (उम्र 2 वर्ष) के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार अंकुश 1 जनवरी की दोपहर अन्य बच्चों के साथ खेलने के दौरान अचानक लापता हो गया था।