दातागंज: दातागंज के उपजिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने SIR के संबंध में जानकारी दी
रविवार दोपहर 2 बजे उपजिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने sir के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि दातागंज क्षेत्र में बीएलओ डेरा प्रपत्र जारी किया जा रहा है। सर की गड़ना को लेकर कार्यक्रम चल रहा है sdm ने एक वीडियो जारी कर मतदाताओं को एक संदेश भी जारी किया है।