शाम्हो अकहा कुरहा: सिसबन्नी टोला में मतदाता जागरूकता अभियान: शपथ के साथ गृह भ्रमण
*सिसबन्नी टोला में मतदाता जागरूकता अभियान: शपथ के साथ गृह भ्रमण* सलहा सैदपुर बरारी पंचायत दो के सिसबन्नी टोला में शनिवार को करीब एक बजे दिन में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत समूह परिचर्चा व शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान जीविका समूह के सदस्यों ने समुदाय में गृह भ्रमण कर लोगों से 6 नवंबर को होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान करने