एटा: कोत. देहात पुलिस ने चोरी के मामले में तार के बंडल और रिक्शा सहित 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा थाना कोतवाली देहात पर चोरी से संबंधित दर्ज मुकदमा में अभियुक्त शकील अहमद नि.इस्लामनगर को 1 बंडल तार व 4 किग्रा जला हुआ तार तथा अशरफ नि.ग्राम पलिया थाना निधौली कलां को 1 बंडल तार तथा एक हाथ रिक्शा सहित अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है, आरोपियों के खिलाफ सोमवार की शाम थाना से आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की गई है।