मुंगावली: मुंगावली में तेज रफ्तार वाहन ने युवक को मारी टक्कर, गंभीर हालत में अशोकनगर रेफर
मुंगावली में तेज रफ्तार वाहन ने एक युवक को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना शनिवार दोपहर करीब ढाई बजे की है, जब देवेंद्र कुशवाह बहादुरपुर रोड किनारे खड़ा था। उसी दौरान मुंगावली पेट्रोल पंप की ओर से आ रही अशोक लेलैंड कंपनी की सिंदूरी रंग की बड़ी गाड़ी के चालक ने तेज और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसे टक्कर मार दी।