जोशियाड़ा: आज भी भागीरथी नदी से कार नहीं निकाली जा सकी, लापता पत्रकार का अब तक नहीं चला कोई पता
स्यूणा गंगोरी के पास गंगा भागीरथी नदी में पानी का बहाव तेज होने के कारण नदी के बीच फसी कार को आज भी नहीं निकाला जा सका। एनडीआरफ, एसडीआरएफ, पुलिस टीम की काफी मशक्कत के बाद भी वाहन नहीं निकाला जा सका। वहीं दिल्ली लाइव उत्तराखंड के पत्रकार राजीव प्रताप भी उक्त वाहन दुर्घटना के बाद से लापता चल रहे हैं। जिनकी खोजबीन भी लगातार जारी है।