सोहागपुर: जमीनी विवाद में खेत पर पानी देने के दौरान फरियादी से मारपीट, पुलिस ने मामला दर्ज किया
सोहागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मनकबाड़ा में चने की फसल की बावनी करने के लिए पानी देने के दौरान मारपीट का मामला सामने आया है घटना के बाद फरियादी छोटेलाल पिता पन्नू अहिरवार निवासी ग्राम खापरखेड़ा थाना पिपरिया हाल ग्राम मनकवाड़ा थाना सोहागपुर के द्वारा इस आशय की प्राथमिकी रघु अहिरवार,भभूति अहिरवार, विनोद अहिरवार, गुड्डू अहिरवार सभी निवासी रैपुरा बरुआ एवं टिल्लू