सूरजगढ़: सूरजगढ़ा के श्री मनोकामना छोटी दुर्गा मंदिर में नवरात्र अष्टमी पर जागरण का आयोजन
मंगलवार की अपराह्न सूरजगढ़ा नया टोला स्थित मनोकामना छोटी दुर्गा मंदिर में नवरात्र की अष्टमी को मंदिर कमेटी द्वारा भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया अपराह्न 9 बजे कार्यक्रम का उद्घाटन DM मिथिलेश मिश्र, SPअजय कुमार सहित अन्य द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर किया गया. बनारस से आए कलाकारों द्वारा भक्ति जागरण की बेहतरीन प्रस्तुति किया गया.