पोड़ैयाहाट: द्रोपद बारा टांड़ रोड पर भेलवा पुल के पास सड़क तोड़ते हुए हाइवा पलटा, कोई प्रशासनिक कार्रवाई नहीं
द्रोपद बारा टांड़ रोड में गुरुवार को भेलवा पुल के पास सड़क तोड़ते हुए हाइवा पलट गया।इसे लेकर कोई प्रशासनिक कार्रवाई नहीं हुई।हालांकि अच्छी बात यह रही कि इस घटना में जान माल की कोई क्षति नहीं हुई।बताते चलें कि यह सड़क REO विभाग की है। न तो सड़क विभाग ने और न ही कोई भी पुलिसिया कार्रवाई अब तक नहीं की गई है। ग्रामीणों ने अविलंब सड़क मरम्मती की मांग की है।