कसरावद: संत समर्थ दादागुरु का नगर आगमन, श्रद्धालुओं ने किया आत्मीय स्वागत
संत समर्थ दादागुरु का नगर आगमन, श्रद्धालुओं ने किया आत्मीय स्वागत कसरावद। बुधवार शाम को अखंड निराहार संत समर्थ दादागुरु का नगर आगमन हुआ। संत श्री नर्मदा परिक्रमा मार्ग का जायजा लेने सेंधवा से खेड़ीघाट जा रहे थे। नर्मदा पुल पर आवागमन अवरुद्ध होने के कारण वे मगरखेड़ी से भीलगांव मार्ग होकर कसरावद पहुँचे। नगर में प्रवेश करते ही श्रद्धालुओं में उत्साह और भक्ति क