शेरगढ़: सेखाला गांव में बेटियों की शादी के लिए घर में रखे लाखों रुपये के आभूषण व नगदी की चोरी
शेरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में चोरी की बड़ी वारदात हुई है।चोर घर में बेटियों की शादी के लिए रखे हुए लाखों रुपए के आभूषण और नगदी चुरा करके ले गए।सीआई बुद्धाराम ने बताया कि सेखाला निवासी दिलीपसिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनका भाई गुलाबसिंह सेखाला गांव में परिवार सहित निवास करता है।गुलाबसिंह जोधपुर में एक होटल में नौकरी करता है।उनके बच्चे एवं पत्नी गांव रहते।