पंडरा थाना क्षेत्र स्थित पिस्का मोड़ के पास शनिवार की रात करीब दस बजे दो गुटों के बीच झड़प के बाद फायरिंग की घटना हुई जिसमें तीन युवक घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी। पुलिस का दावा है कि गोलीबारी में शामिल अपराधियों की पहचान कर ली गई है।